WhatsApp Group Join Now

Chandu champion film का ट्रेलर हुआ रिलीज़, स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक स्टोरी के लिए एक्टर ने 01 साल तक छोड़ी शुगर

चंदू चैंपियन भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है।

WhatsApp Group Join Now

Chandu champion film का रिव्यू सरल शब्दों में। 

 Chandu champion film : गर्मी के मौसम में एक बेहतरीन मूवी आने वाली है।  जो कि है एक स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक फिल्म हैं । मैं बेहतरीन अभी से इसलिए कह रहा हूं । क्योंकि आप एक बार इसका ट्रेलर देखो । हमने तो देख लिया हैं।  तो आइए थोड़ी सी बात कर लेते हैं।इस मूवी के हिस्टोरिकल पार्ट की। 

 सबसे पहले तो जब ये चंदू चैंपियन का ये पहला पोस्टर आया था। फिर जैसे ही ये दूसरा वाला आया तभी शक हो गया था।  की मेहनत तो बहुत की है एक्टर ने और 1 साल तक कार्तिक ने शुगर भी छोड़ दी थी ऐसा सुनने में भी आया था की उनका वेट भी इस फिल्म के लिए कम हो जाएगा ।  

Chandu champion film overview 

ये एक बायोपिक फिल्म है और जितनी कहानी श्री मुरलीकांत पेटकर जी की सुनी है । या पढ़ी है । वैसी सारी चीजें इस ट्रेलर में दिखाई दी है तो बात अगर ट्रेलर की करें तो सीरियसली अच्छा तो लग रहा है।  क्योंकि  बजरंगी भाईजान,  एक था टाइगर,  और 1983 के डायरेक्टर ने ही इस फिल्म को भी बनाया है ।  सिर्फ डायरेक्टर ही नहीं वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी है । साजिद नाडियाड वाला  एक ऐसी स्टोरी सामने लाने की सोची जिसके बारे में लोगों को पता ही नहीं था ऐसी स्टोरीज होती है।  वो भी रियल लाइफ कैरेक्टर्स की जो लोगों को मोटिवेट करती हैं।

Chandu champion film historical stories 

मुरलीकांत सर जिनके ऊपर यह बायोपिक film बनी है । वो सिर्फ मिलिट्री में जवान ही नहीं देश के लिए लड़ते हुए अपने शरीर पर नौ गोलियां खा चुके हैं।  फिर भी जिंदगी से लड़ते हुए हार नहीं मानी और ओलंपिक में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं ।  पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके है। फ्री स्टाइल स्विमिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं।  2018 में इन्हें पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा गया था । 

WhatsApp Group Join Now

Chandu champion film review 

जिस तरीके से इसका ट्रेलर सामने आया हैं। कि लोग इसे ज्यादा से ज्यादा पसंद करेंगे ही करेंगे क्योंकि सबसे पहले तो कार्तिक का Dedication दिख रहा है।  एक्टिंग में ऊपर से इमोशनली कनेक्ट कर करने वाली स्टोरी फील हो रही है । अंदर से और वो होता है।  सर उठा के जिऊंगा ये वाली जो फीलिंग कार्तिक ने रिप्रेजेंट की है । अपने एक्टिंग से दिल जीत लिया  ट्रेलर तो नाम की तरह ही चैंपियन निकला है।   

Chandu champion film cast and members 

मूवी भी एंटरटेनमेंट के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस की चैंपियन बने बाकी कार्तिक के साथ-साथ कुछ बड़े चेहरे भी नजर आ रहे हैं । जैसे विजय राज , राजपाल यादव , जिनसे फिल्म में और भी जान आ जाएंगी और   आशा हैं म्यूजिक भी काफी मोटिवेटिवेशनल होगा ।  इस ट्रेलर को देखने के बाद मूवी 14 जून 2024 को मूवी आ रही है।

Chandu champion Conclusion

कार्तिक आर्यन हमेशा एक बेहतर स्क्रीन सिनेमा पर रोल निभाने वाले अभिनेता रहे हैं। जो उनकी Positive फिल्मों के सीधे-सादे मनोरंजन फैक्ट्स के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। और दूसरी ओर फिल्म डायरेक्टर कबीर खान का सिनेमा ब्रांड है, .जो आकर्षक लोकेशंस, शानदार कैमरावर्क और ग्लोबट्रोटिंग रोमांच से भरपूर है।

कबीर खान द्वारा निर्देशित, ट्रेलर में कार्तिक को ऐसे दिखाया गया है. जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। लुक्स से लेकर उनकी बोली और भूमिका निभाने कीप्रोसेस तक, सब कुछ अलग है। और कुछ ऐसा है जिस पर आर्यन ने कभी अपना हाथ नहीं आजमाया है।

Also Read : kisan credit card mafi yojana 2024 : अब सरकार दे रही सभी किसानों को ₹3 लाख का लोन, जल्द करे आवेदन

3 thoughts on “Chandu champion film का ट्रेलर हुआ रिलीज़, स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक स्टोरी के लिए एक्टर ने 01 साल तक छोड़ी शुगर”

Leave a Comment