post office mahila Samman bachat Patra Yojana- 7.5% के तगड़े ब्याज पर मात्र 2 साल में पाए मोटा खासा रिटर्न।

post office mahila Samman bachat Patra Yojana-देशभर में कई प्रकार की बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी प्रकार पोस्ट ऑफिस में खासकर महिलाओं के लिए एक बचत योजना की शुरुआत की है। इस योजना में महिलाएं कम राशि निवेश करके ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकेगी। मैच्योरिटी टाइम भी मात्र 2 साल का ही है। आईए जानते हैं पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई महिलाओं के लिए बचत योजना के बारे में इसकी विशेषताएं और बचत खाता कैसे खोला जाए संपूर्ण प्रक्रिया।

WhatsApp Group Join Now

post office mahila Samman bachat Patra Yojana Overview

योजना का नामpost office mahila Samman bachat Patra Yojana
Launched BY केंद्र सरकार द्वारा  
संबंधित विभागवित्त मंत्रालय  
लाभार्थीदेश की महिलाएं  
उद्देश्यमहिलाओं को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना
interest rate 5 लाख रुपए  
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन  
आधिकारिक वेबसाइट  https://www.indiapost.gov.in/
post office mahila Samman bachat Patra Yojana

post office mahila Samman bachat Patra Yojana charcterstices

  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत केवल भारत देश की महिलाएं और बालिका ही बचत खाता खोल सकती है।
  • योजना के तहत न्यूनतम 1000 और अधिकतम 2 लाख तक का निवेश कर सकते हैं।
  • योजना के तहत महिलाओं को निवेश करने पर 7.5 फ़ीसदी ब्याज दिया जाएगा।
  • यह योजना वन टाइम सेविंग स्कीम है यानी कि इसमें केवल एक बार ही निवेश किया जा सकता है।

प्रीमेच्योर विड्रॉल करने की भी मिल पाएगी सुविधा

  • पोस्ट ऑफिस सम्मान बचत योजना के तहत निवेश करते हैं तो आपको योजना में 1 साल बाद 40% तक की राशि निकालने की सुविधा प्राप्त होगी।
  • योजना के तहत यदि निवेशक की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उसके द्वारा निवेश की गई राशि नॉमिनी को दी जाएगी।
  • योजना के तहत यदि निवेशक की तबीयत ज्यादा खराब होती है तो वह अपने इलाज हेतु 1 साल बाद प्रीमेच्योर विड्राल कर सकती है।

योजना में 1.5 लाख जमा करने पर मिलेंगे इतने

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में अगर कोई भी महिला दो वर्षों के लिए 1,50,000रु निवेश करती है तो ऐसे में उसको 7.5 भेजते के ब्याज के हिसाब से 24 हजार 33 रुपए रिटर्न प्राप्त होगा। जबकि मैच्योरिटी पर इसकी पूरी रकम एक लाख 75हजार 33 रुपए प्राप्त होगी।

post office mahila Samman bachat Patra Yojana Documents

  • महिला का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बचत खाता खोलने की प्रक्रिया

  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना में यदि आपको निवेश करना हेतु सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होगा।
  • इसके बाद पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म नंबर एक आवेदन पत्र लेना होगा।
  • आवेदन पत्र लेने के बाद अब आपको मांगी कई सभी जानकारी को आवेदन पत्र में भरना होगा।
  • जानकारी को आवेदन पत्र में भरने के बाद आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों को जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड पासवर्ड साइज फोटो आदि की प्रति आवेदन पत्र के साथ जमा करनी होगी।

Also Read : kisan credit card yojana 2024 : अब सरकार दे रही सभी किसानों को ₹3 लाख का लोन, जल्द करे आवेदन

Leave a Comment