Jawa 42 की बड़ी तैयारी, 3 सितंबर लांच होते ही New Royal Enfield Classic 350 की लगा देगी वाट

जावा मोटरसाइकल 3 सितंबर को नई जावा 42 को लॉन्च करने जा रही है, जो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को चुनौती देगी। 

नई जावा 42 में स्पोर्ट और रोडस्टर लुक नजर आएगा, जिसमें बड़ा टियरट्रॉप फ्यूल टैंक और ‘Jawa’ स्टीकर शामिल होगा। 

जावा 42 में ऊपर की ओर उठे हुए एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं, जो स्पोर्टी पोजिशनिंग का इशारा करते हैं। 

नई जावा 42 में अलग अलॉय व्हील डिजाइन और स्पोक पर डायमंड कट इफेक्ट की संभावना है, जो टॉप वेरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव हो सकता है। 

नई जावा 42 के टायर मौजूदा मॉडल्स के मुकाबले मोटे हो सकते हैं। 

नई जावा 42 में Jawa 350 का 334cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। 

नई जावा 42 की एक्स-शोरूम कीमत 2.10 से 2.20 लाख रुपये के बीच हो सकती है, जबकि नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.99-2.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 

नई जावा 42 के साइड और टेल पैनल मौजूदा मॉडल के जैसे ही दिख सकते हैं, और एक कॉम्पैक्ट सीट और पिलियन-ग्रैब रेल भी शामिल हो सकते हैं।