शीघ्र विवाह के लिए राधा अष्ठमी के दिन करे ये उपाय , मिलेगा मनचाहा वर 

Credit : Pic pinterest

राधा अष्टमी भाद्रपद महीने की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है और इसे जन्माष्टमी की पूजा के साथ महत्वपूर्ण माना जाता है।

Credit : Pic pinterest

इस दिन बरसाना में राधा रानी का जन्म हुआ था, और उनकी विधिपूर्वक पूजा की जाती है।  

Credit : Pic pinterest

राधा अष्टमी के दिन कुंवारी कन्याओं को राधा रानी को गुलाब के फूल अर्पित करने और राधाकृपाक्तक्ष स्तोत्र का पाठ करने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं। 

Credit : Pic pinterest

राधा अष्टमी से शुरू करके 16 दिनों तक राधा स्तोत्र या राधा सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करने से घर में सुख-शांति और वित्तीय स्थिरता आती है। 

Credit : Pic pinterest

राधा अष्टमी पर राधा रानी की पूजा करते समय इत्र और अष्टमुखी दीपक जलाने से सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है। 

Credit : Pic pinterest

राधा अष्टमी के दिन चांदी का सिक्का अर्पित करके उसे लाल कपड़े में बांधकर सुरक्षित स्थान पर रखने से व्यवसाय में उन्नति होती है।  

Credit : Pic pinterest

इस दिन विशेष पूजा विधि से राधा रानी का भव्य श्रृंगार किया जाता है और भक्त उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए पूजा करते हैं। 

Credit : Pic pinterest