5000mAh  की सुपर बैटरी  के साथ 50 MP तगड़ा कैमरा लांच हुआ Samsung Galaxy A55 

Samsung Galaxy Quantum 5, Galaxy A55 का सुरक्षित वर्जन है जिसमें ID Quantique की क्वांटम क्रिप्टोग्राफी सिक्योरिटी चिप शामिल है। 

फोन में क्वांटम रैंडम नंबर जेनरेटर (QRNG) चिप है जो रैंडम और अनप्रिडिक्टेबल नंबर जनरेट करती है, जिससे डेटा एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन अधिक सुरक्षित होता है।

यह फोन फिलहाल केवल दक्षिण कोरियाई बाजार और SK टेलीकॉम नेटवर्क के लिए उपलब्ध है। 

Samsung Galaxy Quantum 5 में 6.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। 

इसमें तीन रियर कैमरे हैं - 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा, और 5 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। 

5000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत KRW 618,200 (लगभग 39,000 रुपये) है और इसे तीन कलर ऑप्शन - ऑसम आइस ब्लू, ऑसम लिलाक, और ऑसम नेवी में लॉन्च किया गया है। 

फोन में एक्सीनॉस 1480 चिपसेट है, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ।